Homeबिज़नेसIIFD की आंतरिक एक्सीबिशन अरासा और फैशन एक्सीबिशन गाबा का शुभारम्भ हुआ

IIFD की आंतरिक एक्सीबिशन अरासा और फैशन एक्सीबिशन गाबा का शुभारम्भ हुआ

- Advertisement -spot_img

सूरत। शहर के प्रांगण में जाने-माने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फेशन डिजाइनिंग द्वारा एक इंटीरियर और फैशन एक्सीबिशन का आयोजन किया गया है। आज से वेसु जी. डी. गोयनका रोड पर शुरू हुआ। उद्घाटन के मौके पर चौर्यासी विधानसभा की विधायक झंखना पटेल और नगरसेवक रश्मि साबू विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं. इसके साथ ही IIFD के फाउंडर डायरेक्टर मुकेश माहेश्वरी और पल्लवी माहेश्वरी भी मौजूद रहीं।

IIFD के संस्थापक निदेशक मुकेश माहेश्वरी ने कहा कि IIFD की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी। जो फैशन, इंटीरियर, ग्राफिक डिजाइन और इवेंट मैनेजमेंट आदि के कोर्स चलाता है। एक्सीबिशन का आयोजन संस्थान के छात्रों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है। इंटीरियर डिजाइन के छात्रों ने दस अलग-अलग विषयों पर उत्पादों को डिजाइन किया, जिन्हें अरासा में प्रदर्शित किया गया था और फैशन डिजाइन के छात्रों ने 15 अलग-अलग विषयों पर गारमेंट्स डिजाइन किए थे, जिन्हें गाबा में प्रदर्शित किया गया था। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए कल सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी।

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -spot_img
Related News
- Advertisement -spot_img